सामग्री पर जाएँ

अजीव

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अजीव ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अचेतन । जीव तत्व से भिन्न जड़ पदार्थ ।

२. मृत्यु । मौत (को॰) ।

३. जैन मतानुसार जड़ जगत् (को॰) ।

४. अस्तित्वविहीनता (को॰) ।

अजीव ^२ वि॰

१. बिना प्राण का । मृत ।

२. जड़ (को॰) ।