अटकलपच्चू

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अटकलपच्चू ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰अटकल+देश॰ पच्चू=पकाना] मोटा अंदाज । कपोल कल्पना । अनुमान । जैसे—इस अटकलपच्चू से काम न चलेगा ।—(शब्द॰) ।

अटकलपच्चू ^२ वि॰ अंदाजी । खयाली । ऊटपटाँग; जैसे—ये अटकलपच्चू बातें रहने दीजिए ।—(शब्द॰) ।

अटकलपच्चू ^२ क्रि॰ वि॰ अंदाज से । अनुमान से । जैसे,—रास्ता नहीं देखा है, अटकलपच्चू चल रहे हैं ।—(शब्द॰) ।