अटल
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अटल वि॰ [सं॰]
१. जो न टले । जो न डिगे । स्थिर । निश्चल । उ.—तुलसीस पवन नंदन अटल क्रुद्ध युद्ध कौतुक करै ।— तुलसी (शब्द.) ।
२. जो न मिटे । जो सदा बना रहे । नित्य । चिरस्यायी । उ.—करि किरपा दीन्हे करुनानिधि अटल भक्ति, थिर राज ।—सूर (शब्द॰) ।
३. जो अवश्य हो । जिसका होना निश्चित हो । अवश्यभआव । जैसे—यह बात अटल है, अवश्य होगी ।—(शब्द॰) ।
४. ध्रुव । पक्का । जैसे—उसका इस बात में अटल विश्वास है ।—(शब्द॰) ।