अड़ना

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अड़ना क्रि॰ अ॰ [देश॰ अथवा सं॰ हठ, प्रा॰ ॰अठ> हिं॰ अड़ से नाम॰]

१. रुकना । अटकना । ठहरना । उ॰— इहिं उर माखन चोर गड़े । अब कैसे निकसत सुनि ऊधौ तिरछे ह्वै जु अड़े । —सूर, १० । ३७३१ ।

२. हठ करना । टेक बाँधना । ठानना । उ॰— बिरहा सेती मति अड़ैं, रे मन मोर सुजान ।—कबीर (शब्द॰) ।