अड़हुल
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अड़हुल संज्ञा पुं॰ [सं॰ ओण + फुल्ल, हिं॰ ओणहुल्ल] जपा वा जवा पुष्प । देवी फल । गुडहर । विशेष— इसका पेड़ ६—७ फुटतक उँचा होता है और पत्तियाँ हरसिंगार से मिलती जुलती होती हैं । फूल इसका बहुत बड़ा और खूब लाल होता है । इसके फूल में महक (गंध) नहीं होती ।