सामग्री पर जाएँ

अणिमा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अणिमा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] अष्ठ सिद्धियों में पहली सिद्धि । विशेष—इस सिद्धि के द्बारा योगी अणुवत् सूक्ष्म रुप धारण कर लेते है ओर किसी को दिखाई नहीँ पड़ते । इसी सीद्धि के द्बारा योगी तथा देवता लोग अगोचर रहते है ओर समीप होने पर भी दिखाई नहीं देते तथा कठिन से कठिन अभेद्य पदार्थ में प्रवेश कर जाते है ।

२. सूक्ष्मता ।

३. अणुता या अणु का भाव ।