सामग्री पर जाएँ

अणु

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अणु ^१

१. संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] द्वयणु क से सूक्ष्म, परमाणु से बड़ा कण जिसका बिना किसी विशेष यंत्र के खंड़ नहीं किया जा सकता ।

२. ६० परमाणु ओं का संधात या बना हुआ कण । ३, छोटा टुकड़ा । कण ।

४. परमाणु ।

५. सूक्ष्म कण ।

६. रज । रजकण । 7. संगीत में तिन ताल कें काल का चतुर्थाश काल ।

८. अत्यंत सूक्ष्म मात्रा ।

९. एक मुहूर्त का ५,४६, 7५,॰॰० वाँ भाग ।

अणु ^२ वि॰

१. अतिसूक्ष्म । क्षुद्र ।

२. अत्यंत छोटा ।

३. जो दिखाई न दे या कठिनाई से दिखाई पड़े ।