सामग्री पर जाएँ

अण्डज

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंडज ^१ संज्ञा पुं. [सं. अण्डज] अडे से उत्पन्न होनेवाले जीव जैसे सर्प, पक्षी, मछली, कछुआ इत्यादि । ये चार प्रकार के जीवों में से हैं ।

अंडज ^२ वि॰. [सं॰. अण्डज] अंडे से उत्पन्न [को॰.] ।