अतरसों

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अतरसों कि॰ वि॰[सं॰ *इतर+श्व;]

१. परसों के आगे का दिन । वर्तमान दिन से आनेवाला तीसरा दिन । उ॰—खेलत में होरी रावरे के कर परसों जो भीजी है अतर सों सो आइहै अतरसों । —रघुनाथ (शब्द॰) ।

२. गत परसों से पहले का दिन । वर्तमान से तीसरा व्यतित दिन ।