अताई
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अताई ^१ वि॰ [अ॰]
१. दक्ष । कुशल । प्रवीण ।
२. धूर्त । चालाक ।
३. अर्धशिक्षित । अशिक्षित । जो किसी काम को बिना सीखे हुए करे । पंडितंमन्य ।
अताई ^२ संज्ञा पुं॰ वह गवैया जो बिना नियमपूर्वक सीखे हुए गावे बजावे । उ॰—और स्वतंत्र व्यसनशील वा अताई उन्से भी बढ़ जाते हैं ।—प्रेमधन॰, भाग २, पु॰ ३५३ ।
अताई ^३ वि॰ [हिं॰] दे॰ 'आततायी' ।