अतिकल्प

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अतिकल्प संज्ञा पुं॰ [सं॰] पुराणनुसार उतना काल जितने में एक ब्रह्मा की आयु पूरी होती है; अर्थात् ३१ नील, १० खरब, ४० अरब वर्ष । ब्रह्मकल्प । उ॰—सत्य संकल्प, अतिकल्प, कल्पांतकृत ।—तुलसी ग्रं॰, पृ॰ ४८५ ।