सामग्री पर जाएँ

अतिबल

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अतिबल ^१ वि॰ [सं॰] प्रबल । प्रचंड । बली । उ॰—नारी अतिबल होत है, अपने कुल को नाम ।—गिरधर (शव्द॰) ।

अतिबल ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अत्याधिक शक्ति ।

२. शक्तिसंपत्र सेना [को॰] ।