अतिबला

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अतिबला ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. प्राचीन युद्धविद्दा । विशेष—इस विद्दा के सीखने से श्रम और ज्वर की बाधा का भय नहीं रहता था और पराक्रम बढ़ता था । विश्वामित्र ने इसे रामचंन्द्र को सिखाया था ।

२. एक ओषधि । कँगही या ककही नामक पौधा ।