अतिरञ्जित

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अतिरंजित वि॰ [सं॰ अतिरञ्जित]

१. अतिरंजना से युक्त । अत्यु- क्तिपूर्ण । उ॰—वह अतिरंजित सी तूलिका चितेरी सी फिर भी कुछ कम थी ।—लहर, पृ॰ ७१ ।

२. अत्यंत रागमय । उ॰—देखा मनु ने वह अतिरंजित विजन विश्व का नव एकांत ।—कामायनी, पृ॰ १४ ।