सामग्री पर जाएँ

अतिरथी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अतिरथी संज्ञा पुं॰ [सं॰ अतिरथिन्] रथ पर चढ़कर लड़नेवाला योद्धा । वह जो अकेले रथियों से लड़ सके । उ॰— अतिरथी महारथी सरब कालानल चारा ।—राम॰ धर्म॰ पृ॰ १४७ ।