अतिवर्तन

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अतिवर्तन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. क्षमा करने योग्य अपराध ।

२. दंड से छुटकारा ।

३. अधिक आगे बढ़ जाने का क्रिया या भाव ।

४. किसी वस्तु का वहुत अधिक मात्रा में होनेवाला उपयोग या व्यवहार [को॰] ।