अतृप्त

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अतृप्त वि॰[स॰]

१. जो तुप्त या संतुष्ट न हो । असंतुष्ट । जिसका मन न भरा हो । उ॰—होकर अतृप्त तुम्हें देखने को नित्य नया रूप दिए देता हूँ पुराना छोड़ने के लिये । —झरना, पृ॰ ६४ ।

२. भूखा । बुभुक्षित ।