अत्तार

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अत्तार संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. गंधी । सुगंध या इत्र बेचनेवाला ।

२. यूनानी दवा बनाने और बेचनेंवाल । उ॰—परम पिता हमही वैद्यन के अत्तारन के प्रान । —भारतेंदु ग्रं॰, भाग

१. पृ॰ ४७९ ।