सामग्री पर जाएँ

अत्रि

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अत्रि संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सप्तर्षियों में से एक । विशेष—ये ब्रह्मा के पुत्र माने जाते हैं । इनकी स्त्री अनुसूया थीं । दत्तात्रेय, दुर्वासा और सोम इनके पुत्र थे । इनका नाम दस प्रजापतियों में भी है ।

२. एक तारा जो सप्तर्षिमंडल में है ।

३. सात की संख्या (को॰) ।