सामग्री पर जाएँ

अथरी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अथरी संज्ञा स्त्री॰ [हिं 'अथरा का अल्पा.']

१. छोटा अथरा ।

२. मिट्टी का वह बरतन जिसमें कुम्हार हाँड़ी या घड़े को रखकर थापी से पीटते हैं ।

३. मिट्टी का वह बर- तन जिसमें दही जमाते हैं ।