अदना

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अदना वि॰ [अ॰] [स्त्री॰ अदनी]

१. तुच्छ । छोटा । क्षुद्र । नीच । उ॰—हलाकु चंगेजो तैसूर, हमारे अदना, अदना सूर ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰

१. पृ॰ ४७४ ।

२. सामान्य । मामुली उ॰—करना किसी पै रहम, इक अदना सी बात पर ।——भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ २०९ ।