अदृष्टि

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अदृष्टि ^१ वि॰ [सं॰] दृष्टिहीन । अंधा [को॰] ।

अदृष्टि ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. दिखाई न पड़ने की स्थिति ।

२. क्रोध दुर्भाव आदि से युक्त दृष्टि । कुदृष्टि [को॰] ।

अदृष्टि ^३ संज्ञा पुं॰ शिष्यों कि तीन भेदों में से एक । मध्यम अधिकारी शिष्य ।