अदेव

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अदेव ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ अदेवी]

१. वह जो देवता न हो ।

२. राक्षस । दैत्य । असुर ।

३. जैनियों के अनुसार तीर्थकरों या जैनियों के देवताऔं के अतिरिक्त अन्य देवता ।

अदेव ^२ वि॰

१. जो देव संबंधी न हो ।

२. अनीश्वरवादी ।

३. अधार्मिक ।

४. अपवित्र अशु्द्ध [को॰] ।