अद्धा

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अद्धा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अर्द्धक, प्रा, अद्धअ, हिं अद्धा]

१. किसीवस्तु का आधा भाग या मान ।

२. वह बोतल जो पुरी बोतल की आधी हो ।

३. आधी बोतल शरीब ।

४. किसी भी रसीद, टिकट या वस्तु का आधा भागा ।

५. आधी इंट का टुकड़ा ।

६. प्रत्येक घंटे के मध्य में बजनेवाला घंटा ।

७. चार मात्राओं का एक ताल । विशेष—यह कौआली का आधा होता है । इनमें तीन आधात और एक खाली होता है ।य़था— + + + धिन धिन ता, ता धिन ताना, तिरता ता धिन ता । धा ।

८. एख छोटी सी नाव । यौ॰—अद्धाखलासी=जहाज पर का साधारण मल्लाह ।

अद्धा ^२ क्रि॰ वि॰ [सं॰] साक्षात् । तत्वत: । प्रत्यक्ष । वस्तुत: ।