अद्यतन

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अद्यतन वि [सं॰] [वि॰ अद्दानीय] आज के दिन का । वर्तमान ।

अद्यतन ^१ संज्ञा पुं॰ बीती हुई आधी रात से लेकर आनेवाली आधी रात तक का समय । कोई कोई बीती हुई रात के शेष प्रहर से लेकर आनेवालसी रात के पहले प्रहर तक के समय को अद्यतन कहते है ।