सामग्री पर जाएँ

अद्वैत

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अद्वैत ^१ वि॰ [सं॰]

१. द्धितीयरहित । एकाकी । अकेला । एक ।

२. अनुपम । बेजाड़ ।

अद्वैत ^२ संज्ञा पुं॰

१. ब्रह्म । ईशवर ।

२. द्धैत या भेद का अभाव । जीव ब्रह्म का ऐक्य (को॰) ।