सामग्री पर जाएँ

अधन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अधन पु वि॰ [सं॰]

१. धनरहित । निर्धन । कंगाल । गरीब । अकिंचन । धनहीन । उ॰—तुम सम अधन भिखारि अगेहा । होत बिरंचि सिवहि संदेहा । —मानस, १ । १६१ ।

२. स्वतंत्र संपत्ति रखने का अनधिकारी [को] । विशेष—मनु के अनुसार भार्या, पुत्र ओर दास स्वतंत्र संपत्ति रखने के अनधिकारी है ।