सामग्री पर जाएँ

अधिकांश

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अधिकांश ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] अधिक भाग । ज्यादा हिस्सा । जैसे— लुट का अविकांश सरदार ने लिया (को॰) ।

अधिकांश ^२ वि॰ बहुत ।

अधिकांश ^३ क्रि॰ वि॰

१. ज्यादातर । विशेषकर । बहुधा ।

२. अक- सर । प्राय:जैसे—अधिकांश ऐसा ही होता है (शब्द॰) ।