अधित्यका
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अधित्यका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ ] पहाड़ के ऊपर की समतल भूमि । ऊँचा पथरीला मैदान । टेबुल लैंड । 'उपत्यका' का उलटा । उ॰— (क) हरी भरी घासन सों अधित्यका छबि छाई । —प्रेमघन॰, भा॰ १, पृ॰ १३ । (ख) इसकी कैसी रम्य विशाल अधित्यका है जिसके समीप आश्रम ऋषिवर्य का । —कानन॰, पृ॰ १०५ ।