सामग्री पर जाएँ

अधिदैवत

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अधिदैवत ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ ] वह प्रकरण या मंत्र जिसमें अग्नि, वायु, सूर्य, इत्यादि देवताओं के नामकीर्तन से इष्टदेव का अर्थप्रति- पादन होकर ब्रह्माविभूति अर्थात् सृष्टि के पदार्थ के गुण आदि की शिक्षा मिले । पदार्थविज्ञान संबंधी विषय या प्रकरण ।

अधिदैवत ^२ वि॰ देवता संबंधी ।