सामग्री पर जाएँ

अधिवासन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अधिवासन संज्ञा पुं॰ [सं॰ ] [वि॰ —अधिवासित]

१. सुगंधित करने कि क्रिया ।

२. देवता की मुर्ति को प्राणप्रतिष्ठा से पहले सुगंधित जल चंदन आदि से लिप्त कर रात भर किसी स्थान में वस्त्र से ढाँककर और जल में डुबकर रख छोड़ने की रीति ।

३.स्थापित करना, बसाना।