अधिष्ठाता

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अधिष्ठाता संज्ञा पुं॰ [सं॰ अधिष्ठानृ] [स्त्री॰ अधिष्ठात्री]

१. अध्यक्ष । मुखिया । प्रधान नियंता । उ॰—इस भूमि का एकमात्र अधिष्ठाता देवता 'प्रेम' है । —रस॰, पृ॰ ८० ।

२. किसी कार्य का देखभाल करनेवाला । वह जिसके हाथ में किसी कार्य का भार हो ।

३. प्रकृति को जड़ से चेतन अवस्था में लानेवाला पुरुष । ईश्वर ।