सामग्री पर जाएँ

अधोगति

विक्षनरी से

अर्थ

  1. पतन होना।
  2. धीमा होना।
  3. नीचे को झुकाव।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अधोगति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ ]

१. पतन । गिराव । उतार । उ॰— मूलन ही की जहाँ अधोगति गाइया । —रामचं॰, पृ॰ ८ ।

२. अवनति । दुर्गति । दुर्दशा ।