सामग्री पर जाएँ

अनजान

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनजान ^१ वि॰ [हिं॰ अन+जानना]

१. अज्ञानी । अनभिज्ञ । अज्ञ । नासनझ । नादान । सीधा । भोला भाला ।

२. बिना जाना हुआ । अपरिचत । अज्ञात ।

अनजान ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक प्रकार की लंबी घास जिसे प्राय: भैसें ही खाती हैं और जिससे उनके दूध में कुछ नषा आ जाता है ।

२. थजना नाम का पेड़ ।