अनन्तर

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनंतर ^१ क्रि॰ वि॰ [सं॰ अनन्तर]

१. पीछे । ठीक बाद । उपरांत । बाद ।

२. निरंतर । लगातार ।

अनंतर ^२ वि॰

१. अंतररहित । निकटस्थ । पट्टीदार ।

२. अखंड़ित ।

३. अपने वर्ण से ठीक बादवाले वर्ण का (को॰) । यौ.—अनन्तरज । अनन्तरजात ।

अनंतर ^३ संज्ञा पुं॰

१. समीपता । निकटता । अंतर का आभाव ।

२. ब्रह्म । परमात्मा [को॰] ।