अनशन

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनशन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. उपवास । अन्नत्याग । निरहार व्रत ।

२. जैन शास्त्रानुसार मोक्षप्राप्ति के लिये मरने के कुछ दिन पहले ही अन्न जल का सर्वथा त्याग ।

३. राजनोतिक दबाव डालने के लिये अन्न का त्याग करना ।