अनामय
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अनामय वि॰ [सं॰] निरामय । रोगरहित । नीरोग ।चंगा । स्वस्थ । तंदुरूस्त ।
२. दोषरहित । निर्दोष । बेऐब ।उ॰— जय भगवंत अनंत अनामय ।—मानस ७ ।३४ ।
अनामय ^२ संज्ञा पुं॰ नीरेगीता । तंदुरूस्ती ।
२. कुशल क्षेम । उ॰— गुरू जी ने आपका अनामय पूछकर यह काहा है ।—शकुंतला, पृ॰ ८९ ।