अनावृत
दिखावट
अनावृत का अर्थ होता है उघड़ा।
उदाहरण
- प्रसिद्ध व्यंगकार श्रीलाल शुक्ल ने स्वतंत्रता के बाद के भारत के ग्रामीण जीवन की मूल्यहीनता को अपने उपन्यास 'राग दरबारी' में अनावृत करके रख दिया है।
मूल
- अनावृत संस्कृत मूल का शब्द है।
अन्य अर्थ
- नंगा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अनावृत वि॰ [सं॰] [स्त्री अनावृत]
१. जो ढँका न हो । आवरण रहित । खुला ।
२. जो घिरा न हो ।