अनासक्ति

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनासक्ति संज्ञा पुं॰ [सं॰] मोहरहित्य । आसक्ति या अनुरक्ति का आभाव । उ॰—मैं कोमल वर्ग की मोहिनी शक्ति से निर्लिप्त हूँ, और अनासक्ति का पद प्राप्त कर चुका हूँ ।— मान॰, भा॰ १, पृ॰ २८१ ।