सामग्री पर जाएँ

अनित

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनित ^१पु वि॰ [हिं॰]

१. दे॰ 'अनित्य' । उ॰—दारा सुत बिरत अहें सबहि अनित तासों । पोद्दार॰ अभि॰ ग्रं॰ पृ॰४९३ ।

२. अनंत । जिसका अंत न हो । उ॰—महिमा अनित साधु गुरू समुझहु संत सुजान ।—कबीर सा॰, भा॰ ४, पृ॰४२० ।

अनित ^२ वि॰ [सं॰] बिना किसी के साथ । अकेला । वंचित [को॰] ।