अनित्यदत्त

विक्षनरी से

हिन्दी

ऐसा बालक जो किसी को स्थाई रूप से दत्तक बनाने के लिए दिया गया हो।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनित्यदत्त संज्ञा पुं॰ [सं॰] गोद लेने के पहले माता पिता के द्वारा दूसरे को कुछ काल के लिये हूआ पुत्र । वह लडका जो गोद लिए जाने के पहले कुछ काल के लिये आपने माता पिता द्वारा गोद लेनेवालों को दिया जाय [को॰] ।