सामग्री पर जाएँ

अनीक

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनीक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सेना । फौज ।

२. समूह । झुंड़ ।

३. युद्ध । संग्रांम । लड़ाई ।

अनीक ^२पु वि॰ [सं॰ अ=नही.+फा॰ नेक, हिं॰ नीक] जो अच्छा न हो । बुरा । खराब ।