सामग्री पर जाएँ

अनीश

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनीश ^१ वि॰ [सं॰]

१. ईशरहित । बिना अभिभावक या मालिक का ।

२. जो स्वामी या मालिक न हो ।

३. शक्तिरहित । असमर्थ ।

४. जिसके ऊपर कोई न हो । सबसे श्रेष्ठ ।

४. जो स्वतंत्र या खूदमुख्तार न हो [को॰] ।

अनीश ^२ संज्ञा पुं॰

१. विष्णु ।

२. ईश्वर से भिन्न वस्तु । जीव । माया ।

अनीश ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] असहायावस्था । असमर्थता । दीन अवस्था [को॰] ।