सामग्री पर जाएँ

अनुक्रम

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनुक्रम ^१ वि॰ [सं॰] क्रमबद्ध । सिलसिलेवार । तरतीबबार । उ॰— प्रकृति पुरुष, श्रीपति सीतापति, अनुक्रम कथा सुनाई ।—सूर, १० ।२८१६ ।

अनुक्रम ^२ संज्ञा पुं॰

१. क्रम । सिलसिला । तरतीब ।

२. एक के बाद एक होने की स्थिति या क्रिया (को॰) ।

३. दे॰ 'अनुक्रमणिका' [को॰] ।