सामग्री पर जाएँ

अनुचर

विक्षनरी से
अनुचर

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनुचर संज्ञा पुं॰ [सं॰] [लि॰ स्त्री॰ अनुचरा, अनुचरी]

१. पीछे चलनेवाला दास । नौकर । उ॰— अपनी आवश्यकता का अनुचर बन गया ।— करूण॰, पृ॰ २६ ।

२. सहचर । साथी । उ॰— सामने ता शैशव से अनुचर मानिक युवक अब ।— लहर,पृ॰ ७२ ।