अनुच्छेद

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनुच्छेद संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. दे॰ 'अनुच्छित्ति' ।

२. नियम, अधि- नियम आदि का वह अंश जिनमें एक बात का विशद विवरण हो । जैसे राष्ट्रसंध के घोषणापत्र की ७ वीं धारा का दुसरा अनुच्छेद ।

३. किसी रचना या ग्रंथ के प्रकरण के वे छोटे छोटे अंश जिसमें संबंद्ध विषय के एक एक अंग का विवेचन होता है । पैराग्राफ ।