सामग्री पर जाएँ

अनुज

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनुज ^१ वि॰ [सं॰] जो पीछे उत्पन्न हुआ हो । उ॰— वन में अग्रज अनुज, अनुज ही अग्रणी ।— साकेत, पृ॰ १३४ ।

अनुज ^२ संज्ञा पुं॰

१. छोटा भाई । उ॰— राम देखवहिं अनुजहि रचना ।— मानस, १ ।२२५ ।

२. एक पौधा । स्थलपदम ।