अनुमोदन

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनुमोदन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. प्रसन्नता का प्रकाशन । खुश होना ।

२. समर्थन । ताईद ।उ॰—कहहिं सुनहिं अनुमोदन करहीं । ते गोपद इव भवनिधि तरहीं ।—मानस, ७ । १२९ ।