अनुरोध
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अनुरोध संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. रुकावट । बाधा । उ॰—सीधु बिनु, अनुरोध ऋतु के बोध बिहित उपाउ । करत है सोई सोइ समय साधन फलति वचत बनाउ ।—तुलसी ग्रं॰ पृ॰ ३७३ ।
२. प्रेरणा । उत्तेजना । जैसे॰—सत्य़ के अनुरोध से मुझे यह कहना ही पड़ता है (शब्द॰) ।
३. आग्रह । दबाव । विनयपूर्वक किसी बात के लिये हट । जैसे,—उसका अनुरोध है कि मैं अँगरेजी मी पढूँ (शब्द॰) ।
४. इच्छापूर्ति करना (को॰) ।
५. संमान (को॰) ।
६. विचार [को॰] ।