अनुलोम

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनुलोम संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. ऊँचे से निचे की और आने का क्रम । उतार का सिलसिला ।

२. उत्तम मे अधम की ओर आता हुआ । । श्रेणीक्रम ।

३. संगति में सुरों का उतार । अवरोही ।

४. प्रतिलोम का उलटा या विलोम [को॰] । यौ.—अनुलोम विवाह ।

अनुलोम विवाह संज्ञा पुं॰ [सं॰] उच्चा वर्ण के पुरुष का अपने से किसी निच वर्ण की स्त्री के साथ विवाह । जैसे—ब्राह्माण का क्षत्रिया, वैश्या या शूद्रा से क्षत्रिय का वैश्या या शूद्रा से ओर वैश्या का शूद्रा से विवाह । इस प्रकार के संबंध से जो संतति होती है वह अनुलोम संकर कहलाती है ।